जिम में इस व्यक्ति के आगे छूटे सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के भी पसीने, VIDEO देखकर लोग हुए लोटपोट
सलमान खान और शेरा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के बॉडीगार्ड शेरा (Shera) भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेरा काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखकर सभी लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं.

शेरा द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा गया कि वो जिम (Gym) में कसरत कर रहे थे जब एक व्यक्ति उनके पास आकर उनसे कहता है कि वो भी उन्हीं की तरह बॉडी बनाना चाहता है. इसके बाद शेरा उस व्यक्ति को कसरत कराने की कोशिश भी करते हैं लेकिन अंत में हार मान लेते हैं. इसके बाद वो पेन की मदद से उनके पेट पर सिक्स पैक एब्स बना देते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने उसपर कमेंट किया है. कई सेलिब्रिटीज भी शेरा के इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेरा के 1 लाख 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनका प्रोफाइल सलमान खान समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ उनकी तस्वीरों से भरा पड़ा है. इसी के साथ शेरा समय-समय पर अपना जिम वर्क आउट वीडियो भी लोगों के बीच शेयर करते रहते हैं.