Omg: सलमान को आया प्रियंका पर गुस्सा, कभी साथ काम न करने की खाई कसम
सलमान खान एक बार किसी से रूठ गए तो फिर उन्हें मनाना बेहद मुश्किल है
प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से एग्जिट लेकर उन्हें बेहद नाराज कर दिया है. फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्विटर के जरीए इस बात को सभी के साथ शेयर किया कि अब प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. प्रियंका के इस तरह से फिल्म से एग्जिट लेने के बाद अब सलमान ने भी कसम खा ली है कि वो कभी भी उनके साथ काम नहीं करेंगे.
बॉलीवुड लाइफ की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि प्रियंका का ये रवैया सलमान को पसंद नहीं आया है. इसलिए उन्होंने भी ठान लिया है कि वो अब उनके साथ कभी किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे. सलमान का ये डायलॉग अक्सर फेमस रहा है कि एक बार वो जो कमिटमेंट कर देते हैं उसके बाद वो किसी की नहीं सुनते हैं. फिल्म ‘वांटेड’ के इस डायलॉग में उनका एटीट्यूड भी साफ झलकता है. अब रियल लाइफ में भी सलमान ने प्रियंका के साथ न काम करने का कमिटमेंट खुद से कर लिया है. लेकिन क्या प्रियंका कभी सलमान को मना पाएंगी? तो वक्त ही बताएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि प्रियंका जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी करने वाली हैं. यही वजह है कि उन्होंने फिल्म ‘भारत’ में काम करने से मना कर दिया.
ये भी बताया जा रहा है कि प्रियंका ने अपने 36वें जन्मदिन पर निक से सगाई कर ली है. अब आनेवाले अक्टूबर के महीने में वो निक के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी.