प्रियंका के ‘भारत’ फिल्म से एग्जिट पर बोले सलीम खान, कहा,”कोई भी आ जाएगा उसकी जगह, बहुत सारे लोग हैं’
सलीम खान ने एक बात साफ कर दी है कि भले ही प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म ‘भारत’ से एग्जिट ले लिया है लेकिन इस बात से सलमान खान या फिर वो उनसे नाराज नहीं हैं
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से प्रियंका चोपड़ा ने इसकी शूटिंग से कुछ ही दिन पहले अपने हाथ खड़े कर लिए. इसके बाद खबर आई कि सगाई और फिर शादी की तैयारियां करने को लेकर प्रियंका ने ये फिल्म छोड़ी. ये भी सुनने में आया कि इस फिल्म को मना करके प्रियंका ने सलमान को नाराज कर दिया है. लेकिन अब पिता सलीम खान ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है.
स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में सलीम ने कहा, “किसी फिल्म प्रोजेक्ट एक्टर्स जुड़ते हैं और टूटते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. जोई भी हुआ वो ठीक है. प्रियंका ‘भारत’ फिल्म नहीं कर रही हैं. इसमें कोई बात नहीं. हमारी इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं.” इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म की टीम प्रियंका के इस फैसले से नाराज है?
ये भी पढ़ें: तो क्या फरहान अख्तर की फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पहुंचाई सलमान को ठेस?
तो सलीम ने कहा, “नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है. मैं ये बात फिर दोहराता हूं कि ऐसी चीजें होती रहती हैं. कभी डेट न मिल पाने के कारण तो कभी रोल को लेकर या फिर पैसों को लेकर. कभी-कभी आदमी की अपनी मजबूरियां होती हैं. मुझे इस विषय पर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है कि प्रियंका ने ‘भारत’ फिल्म क्यों छोड़ा लेकिन हम जल्द ही किसी और को कास्ट कर लेंगे. हम प्रियंका से नाराज नहीं हैं. सलमान भी उनसे खफा नहीं हैं."
ये भी पढ़ें: भारत’ के प्रोड्यूसर ने प्रियंका चोपड़ा को बताया, ‘अनप्रोफेशनल’, सगाई की खबर पर लगाई मुहर
सलीम से पूछा गया कि फिल्म में अब प्रियंका की जगह किसी कास्ट किया जा सकता है? तो उन्होंने कहा, “कोई भी कर सकता है. कोई भी आ जाएगा उसकी जगह पर. बहुत सारे लोग हैं."