बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की रोमांटिक फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) के सीक्वल में नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है और इसी के साथ बीते कुछ दिनों से मीडिया में सारा और कार्तिक की बढ़ती नजदीकियों को लेकर काफी खबरें सुनने को मिल रही हैं. कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप रिपोर्ट्स को लेकर अब खुद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रियेक्ट करते हुए बयान दिया है.
सैफ ने ई-टाइम्स से हुई बातचीत में बेटी सारा और कार्तिक के रिश्ते को लेकर कहा, "सारा एक अच्छी लड़की हैं और वो जानती हैं कि उन्हें क्या चाहिए. इसी के साथ वो अच्छे लोगों को पसंद करती हैं. मुझे यकीन है कि कार्तिक एक अच्छे लड़के हैं क्योंकि मुझे सारा सारा के संस्कारों पर पूरा भरोसा है जिसके कारण वो उनकी तरफ खींची चली गईं. तो अगर वो उन्हें पसंद करती हैं तो जरूर कार्तिक एक अच्छे इंसान होंगे."
आपको बता दें कि करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) में सैफ से जब करण ने कार्तिक और सारा के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया था तब उन्होंने मजाक करते हुए कहा था, "क्या उनके पैसे इतने पैसे हैं? अगर हां, तो वो उन्हें ले जा सकते हैं."
अब सैफ के इस बयान को पढ़ने के बाद फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि सारा को कार्तिक के लिए पिता सैफ से मंजूरी मिल गई है.