सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इस फिल्म को देखने के बाद समीक्षकों ने बढ़िया रिस्पोंस दिया है. साथ ही इस फिल्म से डेब्यू करनेवाली सारा अली खान की सभी से बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है. एक तरफ जहां दर्शक और क्रिटिक्स सारा के काम से खुश हैं, वहीं हैरान की बात ये है कि उनके पिता सैफ अली खान ने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया कि एक खास वजह से सैफ उस फिल्म को देखने से कतरा रहे हैं.
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, सैफ के लिए सारा की इस फिल्म को देखना बेहद मुश्किल है. सारा की मॉम अमृता सिंह (Amrita Singh) ने इस फिल्म के कुछ हिस्सों को देखा है लेकिन सैफ ने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा. निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) ने इस फिल्म को देखने के लिए सैफ को स्क्रीनिंग का स्पेशल इनविटेशन भी दिया था. जब सैफ से सारा की इस फिल्म को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, "नहीं मैंने अब तक 'केदारनाथ' नहीं देखी लेकिन मैं जल्द ही इसे देखूंगा."
View this post on Instagram
Behind the scenes 🎥🤷♀️🤗 missing these moments already! 9 days to #kedarnath
बताया जा रहा है कि सैफ अपनी बेटी को ऑन स्क्रीन देखने को लेकर बेहद नर्वस हैं. करीना अक्सर उनसे इस फिल्म को देखने के लिए कहती हैं लेकिन वो इस बात को टालते आए हैं.
सैफ का अपनी बेटी से भी खास लगाव रहा है और ऐसे में वो उन्हें बड़े पर्दे पर देखकर भावुक भी महसूस कर सकते हैं. ऐसे में इस फिल्म को देखने से वो बच रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इस फिल्म में लव स्टोरी के साथ ही 'केदारनाथ' में 2013 में आई बाढ़ की कहानी को दर्शाया गया है. इस फिल्म के बाद अब सारा रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) में नजर आएंगी. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है.