शाहरुख खान ने बताया खुद को क्यों करते है जीरो महसूस, कहा-हमेशा लगता है कि उतना अच्छा नहीं हूं

इससे वह खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे थे लेकिन तभी उनकी पत्नी गौरी ने उन्हें दिलासा दिलाया. 'जीरो' में शाहरुख, अनुष्का और कटरीना मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

शाहरुख खान ने बताया खुद को क्यों करते है जीरो महसूस, कहा-हमेशा लगता है कि उतना अच्छा नहीं हूं
शाहरुख खान (Photo Credits: Youtube)

मुंबई, आगामी फिल्म 'जीरो' की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उन्हें हमेशा लगता है कि वह पर्याप्त रूप से उतने अच्छे नहीं है और इसलिए अपने काम में वह और ज्यादा निखार लाने, मेहनत करने की कोशिश करते हैं. शाहरुख ने शुक्रवार को 'जीरो' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सह-कलाकारों अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और निर्देशक आनंद एल. राय के साथ मीडिया से बात की. अपनी आगामी फिल्म "Zero"को प्रोमोट करने के दौरान शाहरुख खान ने मिडिया को बताया की खुद को क्यों करते है जीरो महसूस.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म के शीर्षक जीरो की तरह जिंदगी में कभी खुद को जीरो महसूस किया है, तो उन्होंने कहा, "ऐसे कई क्षण आते हैं जब हम सभी महसूस करते हैं कि हम जीरो हैं. कुछ दिनों पहले, मैंने अबराम (बेटा) से मेरे साथ बैठने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और चला गया, मुझे लगा कि मैं एक अच्छा पिता नहीं हूं जो अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिताता है." उन्होंने कहा कि इससे वह खुद को हारा हुआ महसूस कर रहे थे लेकिन तभी उनकी पत्नी गौरी ने उन्हें दिलासा दिलाया.  'जीरो' में शाहरुख, अनुष्का और कटरीना मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.'

 


संबंधित खबरें

Zero Controversy: शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' के मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की एफिडेविट, पेश की ये सफाई

Zero New Song ISSAQBAAZI: आया गया फिल्म 'जीरो' से शाहरुख-सलमान का ये ग्रैंड सॉन्ग, देखें Video

Shocking: शाहरुख खान के घर बाहर फैन ने की सुसाइड की कोशिश, ये थी बड़ी वजह

Zero Trailer: आ गया शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का शानदार ट्रेलर

\