Saaho Movie Review: प्रभास का शानदार स्टाइल और एक्शन लेकिन कहानी में नहीं है दम

श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म 'साहो' आज सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चली है. फिल्म की लेकर दर्शकों के बीच काफी उम्मीदें हैं ऐसे में हम आपके लिए खासतौर पर इस फिल्म रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म साहो रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

Saaho Movie Review: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मच-अवैटेड फिल्म 'साहो' (Saaho) आज आखिरकार दर्शकों के लिए सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. इस एक्शन पैक्ड फिल्म का हम आपके लिए स्पेशल रिव्यू लेकर पेश हैं.

कास्ट: प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)

निर्देशक: सुजीत (Sujeeth)

कहानी: फिल्म 'साहो' कहानी अपने पहले सीन से ही एक्शन के साथ शुरू होती है. शहर में बड़ी चोरी होती है और दोषियों को पकड़ने में मुंबई पुलिस जुट गई है. फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में श्रद्धा कपूर प्रभास के साथ मिलकर इस केस को सुलझाने में लग जाती है. इस केस के तार काफी दूर तक जुड़े होते हैं और इसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से भी पाया जाता है. दुबई के बैठे रॉय कंपनी के मालिक और नामी गैंगस्टर का किरदार निभान रहे जैकी श्रॉफ का एक दिन मर्डर हो जाता है जिससे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में तहलका मचता है. बदले की आग के साथ शुरू होती है एक्शन, मारधाड़, धोखेबाजी और प्रेम की ये कहानी. फिल्म की कहानी को मुंबई और अबू धाबी में सेट की गई. फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न भी देखने को मिलते हैं.

अभिनय: प्रभास इस फिल्म की जान हैं. फिल्म में उनके स्टाइल और एक्शन में कोई नमी नजर नहीं आती है. एक बार फिर वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं. बात करें श्रद्धा कपूर की तो वो यहां पुलिस अफसर के रोल में हैं लेकिन उनके इस सीरियस रोल में दम नजर नहीं आता. एक तरफ वो सीरियस रोल में हैं तो वहीं दूसरी ओर वो एक प्रेमिका की भूमिका भी निभा रही हैं. श्रद्धा रोमांटिक अंदाज में ज्यादा बेहतर नजर आई हैं. बात करें जैकी श्रॉफ और महेश मांजरेकर की तो उन्होंने अपने गैंगस्टर लुक और किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. फिल्म में नील नितिन मुकेश का किरदार भी सस्पेंस से भरा है और उनका अंदाज आपको पसंद आएगा. यहां नेगेटिव रोल में नजर आ रहे चंकी पांडे का किरदार आपको एक परफेक्ट विलन का एहसास कराएगा.

म्यूजिक: फिल्म के म्यूजिक और गानों के बोल से आप समझ जाएंगे कि ये साउथ की फिल्म है. इस फिल्म के लिरिक्स भी मजेदार हैं. इसमें जैकलीन फर्नांडिज का एक आइटम सॉन्ग भी है जिसमें वो शॉर्ट्स पहनकर अपने कातिलाना लुक्स में डांस करती नजर आ रही हैं. फिल्म में एक रोमांटिक गाने के बोल हैं 'you are a bad boy and I will be your bad girl' जो रोमांटिक कही से भी नजर लगते. बात करें फिल्म के बेकग्राउंड म्यूजिक की तो एक एक्शन फिल्म के नाते इस मामले में बढ़िया काम किया गया है. इसके चलते फिल्म के एक्शन सीन्स और एंटरटेनिंग नजर आते हैं.

फाइनल टेक: श्रद्धा कपूर और प्रभास की इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी वो वो दम नहीं. इसकी कहानी एक साथ कई लेवल पर चलती है जिसे देखते-देखते आप एक बार के लिए उलझा हुआ महसूस भी कर सकते हैं. एक्शन के मामले में फिल्म के कास्ट ने बढ़िया काम किया है लेकिन इसकी उलझी और बेजान कहानी ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. फिल्म की लेंथ तकरीबन 3 घंटे की है और इसकी कहानी को कट शॉर्ट किया जा सकता था. जिस तरह से सेकंड हाफ में इसकी स्टोरी खींची चली जाती अहि, ये आपको बोर भी कर देगी. अगर आपको एक्शन बेस्ड फिल्म पसंद है और आप प्रभास के फैन हैं तब तो आप इस फिल्म को जरूर देखें. वरना हमारी राय में इस फिल्म को अपने रिस्क पर भी देखने जाएं.

Rating:2.5out of 5
Share Now

\