ROCKETRY-THE NAMBI EFFECT Teaser: आर माधवन लेकर आए हैं नंबी नारायणन की संघर्ष भरी कहानी
इस फिल्म के साथ ही आर माधवन देशभक्ति के सुर छेड़ते हुए नजर आ रह हैं
आर माधवन एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक नई कहानी के साथ पेश हो गए हैं. इस बार वो दर्शकों के लिए राकेट्री पर आधारित फिल्म 'राकेट्री-द नंबी इफेक्ट' लेकर आए हैं. इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित फिल्म लेकर आए हैं. इस फिल्म में 2014 में भारत द्वारा किए गए 'ऑर्बिटर मंगल मिशन' के सफल मिशन के बारे में बताया गया है. इसी के साथ फिल्म में नंबी नारायणन के साथ हुए अन्याय की कहानी भी बयां की गई है.
फिल्म का ये टीजर अब ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है और इसे देखने के बाद लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि नंबी नारायणन 1994 में भारतीय अनुसंधान संगठन (इसरो) के क्रायोजेनिक्स डिपार्टमेंट में सीनियर अफसर इनचार्ज थे. उस दौरान
फिल्म का टीजर देखने के लिए यहां क्लिक करें.
उनपर जासूसी का आरोप लगाते हुए अरेस्ट कर लिया गया था. लेकिन बाद में सन 1996 में सीबीआई ने उनपर लगे सभी आरोपों को गलत ठहराया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 1998 में उन्हें बरी कर दिया था.
कोर्ट ने कहा कि नंबी नारायणन की गिरफ्तारी गैरकानूनी थी और उन्हें कस्टडी के दौरान कई तरह की प्रताडनाओं से गुजरना पड़ा है. उस दौरान चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि नंबी नारायणन के साथ हुए दुर्व्यवहार और अन्याय की भरपाई नहीं की जा सकती लेकिन तय नियमों के तहत उन्हें 75 लाख रुपए का किया जाए.
ये फिल्म नंबी नारायणन के जीवन के उन सभी पहलुओं को दर्शाती है. अब सभी को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. इस फिल्म का निर्देशन आर माधवन ने अनंत महादेवन के साथ मिलकर किया है. ये फिल्म 2019 के समर में रिलीज की जाएगी.