अरुण जेटली के निधन पर रितेश देशमुख और सनी देओल समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने जताया शोक
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार थे और शुक्रवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी. शनिवार को 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में जानकर देशवासी सदमे में हैं
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. वह काफी समय से बीमार थे और शुक्रवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी. शनिवार को 12 बजकर 7 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन के बारे में जानकर देशवासी सदमे में हैं. राजनीति की कई हस्तियों ने अरुण जेटली के देहांत पर शोक जताया है. साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी दिग्गज नेता के देहांत पर दुख व्यक्त किया है. रितेश देशमुख,सनी देओल. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परेश रावल ने उनके निधन को लेकर ट्वीट किया है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा कि, "अर्जुन जेटली के निधन पर मुझे बहुत दुख हुआ है. परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना."
सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा कि, " देश ने एक और दिग्गज नेता खो दिया है. हमारी दुआएं उनके परिवार के साथ है."
परेश रावल (Paresh Rawal) : 'जेटली साहब की जगह कोई और नहीं ले सकता. ओम शांति."
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) : 'अरुण जेटली की आत्मा को शांति मिले. आपका निधन देश में एक खालीपन सा छोड़ गया है. उनके परिवार के साथ मेरी दुआएं."
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
आपको बता दें कि मई 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इस वजह से उस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. साथ ही साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी भी हुई थी. साल 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाग नहीं लिया था. उन्होंने मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने से भी मना कर दिया था.