हर तरफ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2019) की धूम देखने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में तो ये पर्व काफी खास होता है. आम लोगों के साथ सेलेब्स भी बाप्पा की भक्ति में रम जाते हैं. लेकिन कुछ सेलेब्स गणेश उत्सव की इस चमक के साथ-साथ पर्यावरण (Environment) का भी पूरा ख्याल रखते हैं. ऐसे में वो अपने घर इको फ्रेंडली (Eco Friendly) गणेश मूर्ती की स्थापना करते हैं. ऐसा ही कुछ अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी किया हैं. दरअसल रितेश देशमुख ने अपने इको फ्रेंडली गणेश की स्थापना की है. हालांकि खास बात ये है कि रितेश ने ये मूर्ति खुद ही बनाई है.
दरअसल रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा बनाते दिखाई दे रहे हैं. मिट्टी से तैयार ये मूर्ति पूरी तरह से पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं. इस वीडियो को शेयर कर रितेश ने पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया और एक जागरूक नागरिक बनने की बात कही.
I made the Ganesha idol at home out of Mud-clay. I want to be responsible towards my environment,hope we can leave a better-cleaner planet for our children. They learn from what they see. wishing you all happiness & prosperity #HappyGaneshChaturthi #ecofriendly #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/qhWBsXdvw1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 2, 2019
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रितेश देशमुख ने पर्यावरण बचाने और इको फ्रेंडली मूर्ति के इस्तेमाल की बात कही हो. पिछले साल भी वो लोगों से इसी की अपील करते दिखाई दिए थे.
वर्कफ्रंट की बात करे तो रितेश देशमुख आने वाले समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मरजावां और हाउसफुल 4 में नजर आएंगे.