ICC Cricket World Cup 2019: ऋषि कपूर ने चुटकी लेते हुए शेयर किया ये मीम, कहा- ऐसा होना चाहिए वर्ल्ड कप का डिजाइन

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान बरसात के चलते क्रिकेट मैच समय पर खेले नहीं जा रहे हैं. इस बात के चलते लोग काफी दुखी हैं. इस परिस्थिति पर अब ऋषि कपूर ने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए एक मीम शेयर किया है जो अब इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है

ऋषि कपूर (Photo Credits : Facebook)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) को लेकर फैंस जितने उत्साहित थे उतना ही अब वो दुखी है. इसका मुख्य कारण है इंग्लैंड (England) में चल रहे बरसात का मौसम. बारिश के चलते कई मैच रद्द करने पड़े हैं और इस बात को लेकर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट प्रेमी बेहद नाराज हैं. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 1500 भारतीय फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने टेंट ब्रिज पहुंचे थे. लेकिन भारी बारिश के चलते इसे भी रद्द करना पड़ा.

अब इस हालत को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स देखने को मिले हैं. इसी बीच न्यूयॉर्क में कैंसर का ट्रीटमेंट करा रहे ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी अपने ट्विटर पर एक मीम शेयर करके बताया है कि वर्ल्ड का डिजाइन कैसा होना चाहिए.

ऋषि ने एक उलटे छाते के डिजाइन में बने वस्तु को शेयर करके लिखा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप का डिजाइन ऐसा होना चाहिए."

बता दें कि ऋषि कपूर क्रिकेट के प्रेमी हैं और कैंसर से अपने संघर्ष के दौरान भी वो इस खेल को मिस नहीं करते और ट्विटर पर इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त करते रहते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर चल रही मौजूदा स्थिति पर मजाक करते हुए लिखा था, "क्रिकेट वर्ल्ड कप को भारत में शिफ्ट कर दीजिए. हमें बारिश की जरूरत है."

Share Now

संबंधित खबरें

\