बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में बांद्रा (मुंबई) स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. सुशांत की इस सुसाइड की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमा लगा है. सुशांत को बॉलीवुड एक्टर्स ट्वीटर के माध्यम से श्रद्धांजली दे रहे हैं. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत छोटे परदे से की. छोटे परदे पर पॉपुलर होने के बाद उन्हें बड़े परदे पर फिल्म 'का्य पो छे' के जरिए डेब्यू किया. महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ' एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S. Dhoni: The Untold Story) में अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. 'छिछोरे' में सुशांत की एक्टिंग को सराहा गया था. सुशांत की आखरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) जल्द ही रिलीज होनेवाली थी.
सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' 8 मई को रिलीज होनेवाली थी. यह एक रोमांटिक फिल्म थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे कर दिया गया था. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया था. सुशांत और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) इस फिल्म में लीड रोल में थे. यह फिल्म जॉन ग्रीन के नॉवेल 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित थी. 'दिल बेचारा में सैफ अली खान का गेस्ट अपीरियंस था. इस फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार ए. आर.रहमान ने दिया हैं. तो वहीं इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबरा ने किया है. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत पटना की गलियों से निकलकर बने थे बॉलीवुड सितारा
बता दें कि, यह फिल्म 'कीजी और मीनी' नाम से रिलीज होनेवाली थी लेकिन किसी कारणवश इसे बदलकर फिल्म का नाम 'दिल बेचारा' रख दिया. किसी ना किसी कारणवश इस फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई थी.