दीपिका पादुकोण की 'छपाक' को ट्रोल कर रहे यूजर की ऋचा चड्ढा ने लगाईं क्लास, पूछा- अपनी मुर्खता दिखाने क्यों आते हो?
ऋचा चड्ढा और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) को ट्रोल (Troll) कर रहे एक यूजर की ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने जमकर क्लास लगाते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब फटकारा है. ऋचा ने दीपिका के सपोर्ट में आगे आकर ट्रोल्स की बोलती बंद कर दी है. दरअसल, दीपिका ने हाल ही में जेएनयू यूनिवर्सिटी (JNU University) जाकर वहां मौजूद छात्रों के साथ उनके विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. इसी के साथ उन्होंने छात्रों के साथ हुई हिंसा का विरोध भी किया था. इस बात के चलते अब दीपिका और उनकी फिल्म 'छपाक' का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक हिस्सा है जो दीपिका के जेएनयू दौरे को लेकर उनकी सराहना कर रहा है वहीं दूसरा हिस्सा है उनका जमकर विरोध कर रहा है. इस दौरान आरोप भी लगाया जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स ने एसिड हमलावर की असली जाति को छुपाकर उसे बदल कर हिंदू नाम दिया हुआ है.

इसी बात को लेकर एक यूजर ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर कहा कि लोगों के विरोध के बाद अब मेकर्स को अपनी गलती का एहसास हुआ है और वो ऐन मौके पर इसमें बदलाव कर रहे हैं. इस बात पर ऋचा चड्ढा ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें: Chhapaak Movie Review: दमदार अभिनय और प्रभावशाली कहानी से लैस है दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी स्टारर ‘छपाक’

ऋचा ने उस यूजर की बातों पर उसे खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा, "लोग इस तरह से आगे आकर अपनी मुर्खता साबित क्यों करते हैं? आखिर क्यों? वो भी बिना तकनीकी बातों को समझे? तो इसका मतलब उन्होंने उसका नाम और उसके लिप मूवमेंट और साथ ही उसकी मां के कपड़े भी बदल दिए? इनकी सुनो तो छपाक एक साइंस फिक्शन फिल्म है. झूठ बोलना बंद करो, तुम्हारा कोई दोस्त नहीं है."

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की रिलीज पर रोक की मांग, वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली कोर्ट में याचिका की दायर

आपको बता दें कि अपने पोस्ट में उस यूजर ने दावा किया था कि बॉलीवुड में काम करने वाले उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि छपाक के डायलॉग्स रातों रात बदले जा रहे हैं और रिलीज के पहले राजेश का नाम बदलकर बशीर कर दिया जाएगा. ये लोगों की ताकत है. हम जीत गए! लोग जीत गए! जय हिंद.