संसद में रवि किशन ने गाया भोजपुरी गाना, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
रवि किशन (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन (BJP MP Ravi Kishan) ने सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में भोजपुरी को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल करने की मांग की. सदन में शून्यकाल के दौरान उन्होंने कहा कि देश में करीब 25 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते और समझते हैं.मॉरीशस में इसे दूसरी राष्ट्रभाषा का दर्जा मिला हुआ है. कई कैरेबियाई देशों में भोजपुरी बोली जाती है. किशन (Ravi Kishan) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बिहार (Bihar) की एक सभा में भोजपुरी में जनता का अभिवादन किया तो लोगों को लगा अब भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कर लिया जाएगा.

शून्यकाल के दौरान दिल को छू लेने वाले भोजपुरी के चर्चित गीत 'गंगा मइया तोहे पिपरी चढइबो' की पंक्तियां सुनाते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने 17वीं लोकसभा में भोजपुरी (Bhojpuri) को मान्यता देने की मुखर आवाज उठाई. यह भी पढ़े-सनी देओल या रवि किशन नहीं बल्कि मनोरंजन जगत के इस सितारे को मिली सबसे बड़ी जीत

इस दौरान किशन (Ravi Kishan) ने भोजपुरी (Bhojpuri) में एक गीत गाना शुरू किया तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि आप सिर्फ अपनी बात रखिए. सांसद ने कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए. सत्तापक्ष और विपक्ष के कई सदस्य भी रवि किशन (Ravi Kishan) का समर्थन करते देखे गए.