PM मोदी को रणवीर सिंह ने दी जादू की झप्पी, इन सेलेब्स ने भी खिंचवाई तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी की शाम को दिल्ली में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से खास मुलाकात की
बॉलीवुड की युवा पीड़ी के सेलिब्रिटीज ने 10 जनवरी, गुरुवार की शाम को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने की खातिर बॉलीवुड के ये सेलिब्रिटीज गुरुवार की दोपहर को ही कलिना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एक साथ रवाना हुए. इन सेलेब्स में राजकुमार राव (RajKummar Rao), रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), वरुण धवन (Varun Dhawan), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जैसे सेलेब्स मौजूद थे.
अपने इस मुलाकात की रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की है. फोटो को शेयर करके रणवीर ने कहा कि पीएम मोदी को जादू की झप्पी देकर वो काफी खुश हैं.
इसी के साथ अन्य सेलेब्स ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पीएम के साथ फोटो को शेयर करके लिखा, "पीएम मोदी हमें सुनने के लिए आपका धन्यवाद. ये बेहद सम्मान की बात है. आपका सपोर्ट हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री के साथ रहा है."
इसी के साथ करण जौहर ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी इस मुलाकात के बारे में बताते हुए एक खास फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी संग बॉलीवुड सितारों की सेल्फी, बैठक में इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इधर पीएम मोदी ने भी बॉलीवुड के इन सेलेब्स के साथ मीटिंग करते हुए अपनी फोटो को ट्विटर शेयर किया. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया, "आज बॉलीवुड डेलीगेशन के साथ खास मुलाकात हुई. डेलिगेट्स ने हमें यहां फिल्म इंडस्ट्री के काम के बारे में बताया और साथ ही मैंने उन्हें उनके क्षेत्र में जीएसटी को लेकर जानकारी दी."
सोशल मीडिया पर इस स्पेशल मीट एंड ग्रीट की अन्य कई फोटो भी देखने को मिली है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी के साथ ये मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद अहम थी. यहां मनोरंजन जगत की उन्नत्ति और साथ ही देश के विकास कार्य में फिल्म इंडस्ट्री के योगदान को लेकर बातचीत की गई.