रणवीर और दीपिका को शादी में नहीं चाहिए तोहफा, बदले में मेहमानों से की ये खास गुजारिश

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण द्वारा की गई इस गुजारिश को सुनकर आप उनपर गर्व महसूस करेंगे

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Yogen Shah)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे उनके परिवार, दोस्त और फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. शादी के लिए ये कपल इटली रवाना हो चूका है जहां 14 और 15 नवंबर को ये शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ऐसे में हम आपके लिए इनकी शादी से जुड़ी एक खास अपडेट लेकर आए हैं. खबरों के अनुसार, रणवीर और दीपिका को अपनी शादी में तोहफा नहीं चाहिए. उन्होंने खास तौर पर मेहमानों से रिक्वेस्ट किया है कि शादी में गिफ्ट्स लेकर न आएं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, रणवीर और दीपिका में गुजारिश की है कि शादी में उन्हें तोहफा न देकर वो सामाजिक संस्था 'द लिव लव लाफ' फाउंडेशन को अपनी ओर इच्छित राशि दान में दें. आपको बता दें कि दीपिका द्वारा स्थापित किया गया ये एनजीओ मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों की मदद करने का कार्य करता है. ऐसे में वो चाहते हैं कि अपनी शादी में आए तोहफे के बदले वो इस संस्था के लिए फंड्स इकठ्ठा करें.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का निमंत्रण

ये भी पढ़ें: यहां होगी रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की रॉयल वेडिंग, देखें 360 डिग्री HD फोटोज

उनकी वेडिंग इनवाइट की फोटो सामने आई है जिसमें बताया गया है कि डोनेट करने वाले व्यक्ति चेक के माध्यम से अपने नाम, ईमेल एड्रेस, पेन कार्ड डिटेल्स और कांटेक्ट नंबर को जोड़कर दान कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि शादी में केवल 30 मेहमान शरीक होंगे. इसके बाद नवंबर अंत तक बैंगलोर और मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन रखी जाएगी. मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन सेरेमनी रखी गई है जिसके लिए इन्होंने बॉलीवुड से अपने कुछ खास दोस्तों को आमंत्रण भी दे दिया है.

Share Now

\