Ranveer- Deepika Reception Red Carpet Pics: दीपवीर की पार्टी में पहुंचे कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, फिल्म इंडस्ट्री का भी लगा मेला

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में लगा फिल्मी सितारों का मेला

दिशा पटानी, सारा अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रेखा (Photo Credits: Viral Bhayani)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने आज मुंबई में अपनी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी है. रिसेप्शन पार्टी मुंबई के ग्रैंड हयात होटल (Graind Hyatt Hotel) में रखी गई है जहां फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे अपनी हाजिरी दर्ज कराने पहुंच रहे हैं. रणवीर और दीपिका ने यहां रेड कारपेट पर मीडिया के लिए पोज किया और साथ ही मीडिया से मुलाकात भी की.

इस पार्टी में अब लगातार फिल्मी सितारों का आगमन जारी है. मीडिया द्वारा ली गई तस्वीरों में अब तक हमने देखा की क्रिकेट की दुनिया के नामचीन खिलाड़ी कपिल देव, सचिन तेंदुलकर और फिल्म इंडस्ट्री से रेखा, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी, हेमा मालिनी, जिम सारभ, सारा अली खान, संजय दत्त, मान्यता और अदिति राव हैदरी नजर आईं.

इसी के साथ रवीना टंडन, लारा दत्ता, राधिका आप्टे, विद्या बालन, तुषार कपूर, जितेंद्र और रणवीर के साथ फिल्म 'बेफिक्रे' में काम कर एक्ट्रेस वाणी कपूर चुकी भी यहां पहुंची.

इसी के साथ रानी मुखर्जी ने भी इस पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी मेहमानों ने यहां रेड कारपेट पर मीडिया के लिए अपने खूबसूरत अंदाज में पोज किया.

ये भी पढ़ें: Troll: रणवीर और दीपिका की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे जिम सारभ, लोगों ने कहा- जलन तो नहीं हो रही

बात करें रणवीर और दीपिका की तो इन्होंने 14 और 15 नवंबर को इटली के कोमो लेक (Lake Como) स्थित खूबसूरत लोकेशन पर अपनी शादी की.

Share Now

\