रणवीर सिंह-आलिया भट्ट के किसिंग सीन पर सेंसर ने जताई आपत्ति, गली बॉय के मेकर्स ने उठाया ये कदम

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है जिसके बाद इसके मेकर्स को ये कदम उठाना पड़ा

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Photo Credits: Youtube)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में उनके किसिंग सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म से उनके 13 सेकंड्स लंबे किसिंग सीन को हटा दिया है. बताया गया फिल्म में इस सीन के दौरान क्लोजअप शॉट का इस्तेमाल किया गया था लेकिन अब इसे वाइड एंगल शॉट में दिखाया जाएगा. इसी के साथ इस फिल्म से गाली-गलौज वालों शब्दों को भी हटा दिया गया.

इन सबके अलावा मेकर्स को इस फिल्म से उन सीन्स को भी हटाना पड़ा जहां शराब ब्रैंड्स (alcohol brands) के नाम का जिक्र किया गया है. फिल्म के ट्रेलर में हमने रणवीर और आलिया को किस करते हुए देखा. अब सेंसर के निर्देशकों का पालन करते हुए फिल्म में इन सीन्स पर भी कैंची चलाई गई है.

वैसे आपको बता दें कि जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल (Berlin Film Festival) में दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पोंस मिला है. इतना ही नहीं, बल्कि अनुपमा चोपड़ा, राजीव मसंद समेत कई नामचीन फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें: Gully Boy Film Review: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस ने जीता क्रिटिक्स का दिल, बताई गई इनके करियर की बेस्ट फिल्म

इस फिल्म में रणवीर और आलिया के काम को भी काफी हद तक पसंद किया गया है. ज्ञात हो कि इस फिल्म का रणवीर और आलिया जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. मीडिया इंटरव्यूज से लेकर रियलिटी टीवी शोज तक, इस फिल्म को सभी पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट किया जा रहा है.

रैपर्स पर आधारित इस फिल्म को आनेवाली 14 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\