रानू मंडल के सपोर्ट में आए यूट्यूब स्टार भुवन बाम, ट्रोल करने वालों की ऐसे की बोलती बंद

कुछ दिन पहले रानू मंडल की हैवी मेकअप तस्वीर सामने आई थी. जिसे लेकर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया. सोशल मीडिया पर रानू मंडल के बारे में तमाम तरह की बातें लिखी गई.

भुवन बाम और रानू मंडल (Image Credit: Instagram)

पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) लोगों के निशाने पर बनी हुई है. अपने गाने से लोगों का दिल जीत लेने वाली गरीब रानू मंडल ने जैसे ही एक फैन (Fan) को फटकार लगाई वो लोगों के निशाने पर आ गई. इसके बाद हर कोई रानू मंडल के बारे में बुरा भला कहता पाया गया. फिर पत्रकारों के सवाल को अनसुना कर खाते रहना और फिर अपने मेकअप के चलते ट्रोल होना. रानू मंडल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. यूजर्स भी आंखे बंद कर मानों बस मजे लेने जुटे पड़े हैं.

लेकिन एक रानू मंडल का इस तरह निशाना बनाया जाना अब यूट्यूब स्टार भुवन बाम (YouTuber Bhuvan Bam) को जरा भी रास नहीं आ रहा है. ऐसे में भुवन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो लोगों को समझा रहे हैं कि रानू मंडल ऐसे बैकग्राउंड से आई है जहां उन्हें सही से ट्रेनिंग नहीं मिली है और ना ही की बताया गया कि फैंस से कैसे मिला जाए या बात की जाए. वो रातोंरात स्टार बनी है ऐसे में उनके पास इस बात की समझ नहीं है कि सामने वाले से किस तरह से पेश आना चाहिए. वो पढ़ी लिखी भी नहीं है. लेकिन लोग उनका मीम्स बना रहे हैं. तस्वीरें एडिट कर पोर्न स्टार की फोटो लगा रहे हैं. ये सब पूरी तरह से गलत है.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले रानू मंडल की हैवी मेकअप तस्वीर सामने आई थी. जिसे लेकर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया. सोशल मीडिया पर रानू मंडल के बारे में तमाम तरह की बातें लिखी गई और ये सिलसिला अभी भी चल रहा है. ऐसे में तमाम लोगों को भुवन बाम की इस बात को भी सुनकर समझने की जरूरत है. क्योंकि बिना सोचे समझे किसी को ट्रोल करना भी एक अनपढ़ शख्स की निशानी माना जाता है.

Share Now

\