रंगोली चंदेल का शॉकिंग दावा, कहा- जावेद अख्तर ने कंगना रनौत को दी थी धमकी, कहा था ऋतिक रोशन से माफी मांगो
बॉलीवुड की क्वीन कहीं जानेवाली कंगना रनौत का ऋतिक रोशन के साथ हुआ विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है उनकी बहन रंगोली चंदेल का लेटेस्ट ट्वीट जिसमें उन्होंने शॉकिंग दावे किये हैं. रंगोली ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि बॉलीवुड के जानेमाने लिरिसिस्ट और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना को घर बुलाकर धमकी दी थी
बॉलीवुड की क्वीन कहीं जानेवाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ हुआ विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का लेटेस्ट ट्वीट जिसमें उन्होंने शॉकिंग दावे किये हैं. रंगोली ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि बॉलीवुड के जानेमाने लिरिसिस्ट और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना को घर बुलाकर धमकी दी थी और साथ ही उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने को भी कहा था.
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था, "ये किस तरह का फासीवाद है नरेंद्र मोदी सर? लोग दिन में 5 बार आपको फासीवादी कहते हैं और फिर भी बच जाते हैं. एक बार उन्हें फासीवाद का स्वाद जरूर चखाएं ताकि हमें शांति मिले."
अब इस ट्वीट को पढ़ने के बाद रंगोली ने कमेंट करते हुए लिखा, "जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाकर उन्हें डराया धमकाया और कहा कि वो माफी मांग लें. महेश भट्ट ने उनपर चप्पल फेंका क्योंकि उन्होंने एक सुसाइड बॉम्बर का किरदार अदा करने से मना कर दिया था. वो लोग पीएम को फासीवादी कहते हैं, चाचाजी आप दोनों क्या हो?"
आपको बता दें कि रंगोली के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग भी दंग हैं और इस बार ऋतिक-कंगना के विवाद में जावेद अख्तर और महेश भट्ट का नाम भी चर्चा का विषय बन गया है.