मीडिया पर बौखलाई रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर कहे अपशब्द, लिखा- कंगना रनौत माफी नहीं मांगेंगी
कंगना रनौत और मीडिया के बीच हुई अनबन में अब रंगोली चंदेल भी कूद पड़ी हैं. एक तरफ जहां वरिष्ट पत्रकारों ने मिलकर कंगना से माफ़ी मंगवाने के लिए एकता कपूर से मिलने का प्लान बनाया है वहीं अब रंगोली ने ट्विटर पर इस बात को साफ कर दिया है कि कंगना माफी नहीं मांगेगी. इतना ही नहीं रंगोली ने ट्विटर और मीडिया को अपशब्द भी कहा है.
फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgmental Hai Kya) के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और मीडिया के बीच हुई अनबन में अब उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) भी कूद पड़ी हैं. कंगना के रवैये से नाराज मीडिया ने अब एकता कपूर (Ekta Kapoor) से मिलकर कंगना से माफी की मांग करने का फैसला किया है. ऐसे में रंगोली ने ट्विटर पर बयान देते हुए इस मामले को और गर्मा दिया. रंगोली ने कहा कि कंगना कतई माफी (apology) नहीं मांगेंगी.
रंगोली अपने ट्वीट में मीडिया को भी अपशब्द कहने से बाज नहीं आईं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा. "एक बात का मैं वादा करती हूं. कंगना से माफी तो नहीं मिलेगी, इन बिकाऊ, नंगे, देशद्रोही, देश के दलाल, लिबटार्ड मीडियावालों को, मगर वो तुमको धो धो कर सीधा जरूर करेगी...बी रुको और देखो, तुमने गलत इंसान से माफी मांगी है."
आपको बता दें कि फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और साथ ही उनपर लिखे आर्टिकल्स के लिए एक रिपोर्टर को सरेआम फटकार लगाई थी. कंगना ने उस रिपोर्टर से सवाल करते हुए पूछा था, "आप मेरे बारे में इतनी गंदी गंदी बातें लिख रहे हो. इतना गंदा सोचते कैसे हो?"
इस बात को लेकर उस रिपोर्टर और कंगना के बीच कहासुनी हो गई थी और मामला अब धीरे-धीरे गरमाता नजर आ रहा है. ये कम नहीं था कि अब ट्विटर पर रंगोली चंदेल के ट्वीट्स आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.