करवा चौथ पर राखी सावंत का नया ड्रामा, Video शेयर करके कहा- मेरे हस्बैंड हैं नंबर 1
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों को एंटरटेन करती हुईं नजर आ रही हैं. राखी ने भले ही दुनिया के सामने अपने पति को पेश नहीं किया है. लेकिन उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर अपने कुछ वीडियोज पोस्ट करके बताया कि आज उन्होंने भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा है.

राखी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पूरी तरह से श्रृंगार की हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वो सिर से पैर तक सजी धजी नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

वीडियो में राखी ने सभी को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा कि ये उनकी जिंदगी का पहला करवा चौथ है और वो बहुत खुश हैं. उनके हस्बैंड सबसे अच्छे हैं क्योंकि वो उनकी पसंद हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

गौरतलब है कि जबसे राखी ने मीडिया में अपनी शादी की बात कबूल की है तभी से ही मीडिया और साथ ही फैंस उनके हस्बैंड को देखने का इंतजार कर रहे हैं. राखी ने बताया था कि उन्होंने एक एनआरआई (NRI) से शादी कर ली है. हालांकि अब तक वो उन्हें दुनिया के सामने लेकर नहीं आ पाई हैं.