Video: मीका सिंह के गिरफ्तार होने पर रोईं राखी सावंत, कहा- तुम्हें छुड़ाने के लिए आ रही हूं दुबई

गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह(Mika Singh) को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. मीका सिंह पर 17 साल की ब्रजीलियन लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है.

मीका सिंह और राखी सावंत (Photo Credits: Facebook and Instagram)

गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह(Mika Singh)  को दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. मीका सिंह पर 17 साल की ब्रजीलियन लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मीका सिंह ने उस ब्रजीलियन लड़की को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी थी. इस खबर को सुनकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी परेशान है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. राखी सावंत वीडियो में रोती हुई नजर आ रही हैं. राखी सावंत कहती है कि, " मीका, तुम इतने लफड़े करते रहते हो ना...मैं दुबई आ रही हूं तुम्हारे छुड़ाने के लिए. "

राखी वीडियो में यह भी कहती है कि वह दुबई आने के लिए वीजा ढूंढ रही हैं. राखी ने यूट्यूब पर पूरा वीडियो शेयर किया है. राखी उस वीडियो में कहती हैं कि, "तुम्हें पता है ना यह मुंबई पुलिस नहीं है, दुबई पुलिस है . 10 साल पहले जब मैंने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब पुलिस ने कुछ नहीं किया था. मगर दुबई पुलिस काफी स्ट्रॉन्ग है."

बता दें कि हाल ही में राखी सावंत ने दीपक कलाल (Deepak Kalal) के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी. राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था. कार्ड पर छपी डिटेल्स के अनुसार राखी और दीपक की शादी 31 दिसंबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर लॉस एंजलेस में होगी.

Share Now

\