Video: राखी सावंत को महिला रेसलर ने कंधे पर उठाकर पटका, अस्पताल में हुई भर्ती

पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में CWE रेसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में राखी सावंत घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला रेसलर ने राखी सावंत को पटका (Photo Credits: Facebook and Youtube)

पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में CWE रेसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में राखी सावंत घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, महिला रेसलर रोबेल ने पंचकुला की महिलाओं को उनसे मुकाबला करने के लिए चैलेंज दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर किसी महिला में दम है तो वह उसने लड़कर दिखाए. राखी सावंत ने इस चुनौती को स्वीकार किया और रिंग में चली गई लेकिन रोबेल से लड़ने से पहले राखी ने उनको एक चैलेंज दिया. राखी ने रोबेल को उनके साथ डांस करने का चैलेंज दिया. चुनौती के अनुसार रोबेल ने राखी के साथ एक गाने पर डांस किया.

गाना खत्म होने के तुरंत बाद रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाकर पटक दिया. इस वजह से राखी सावंत को कंधे पर चोट आई और उन्हें जीरकपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. राखी सावंत काफी समय तक रिंग के अन्दर ही लेटी रही. कुछ देर बाद मैच रेफरी ने आयोजकों को इस बारे में जानकारी दी. फिर राखी को रिंग से बाहर ले जा गया.

यह भी पढ़ें:-  तनुश्री दत्ता पर राखी सावंत का बयान, "वो लेस्बियन है, उसने मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, मेरा रेप किया'

बता दें कि हाल ही में राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में राखी सावंत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के गाने 'सुरैय्या' पर डांस करती हुई नजर आई थी. वीडियो में उनका हॉट अवतार देखने को मिला था.

Share Now

\