इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में रखी जाएंगी फिल्म 'संजू' की स्पेशल स्क्रीनिंग

रणबीर कपूर, विक्की कौशल (Photo Credits : Twitter)

मुन्ना भाई यानि संजय दत्त पर बनी बायोपिक 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं. रणबीर कपूर की एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा है. रणबीर ने इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की थी. चाहे वो संजय दत्त के बोलने का अंदाज हो या जेल में आर.जे का रोल हो रणबीर कपूर की एक्टिंग देख लगता है कि हम रणबीर कपूर को नहीं बल्कि संजय दत्त को देख रहे हैं. जहां इस मूवी का इंडिया में इतना बोलबाला है वहीं अब यह फिल्म विदेशों में भी धमाल मचाने के लिए रेडी है. आपको बता दें कि मूवी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और एक्टर विक्की कौशल अगस्त के महीने में ऑस्ट्रेलिया में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ट्रोब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थीयों के लिए हिंदी फिल्म 'संजू' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे.

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न 10 अगस्त से 22 अगस्त तक चलेगा. इस फेस्टिवल में फिल्म 'संजू' की स्क्रीनिंग के लिए डायरेक्टर राज कुमार हिरानी काफी एक्साइटेड है.

रणबीर कपूर की 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की है. साथ ही रणबीर कपूर की यह पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का आकड़ा पार किया है.उनके करियर की यह सबसे हिट मूवी साबित हुई है. जहां रणबीर के अलावा नर्गिस दत्त बनी मनीषा कोइराला के रोल को भी लोगो ने पसंद किया तो वही विक्की कौशल ने भी खूब तारीफें बटोरी है

रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट,अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे.

Share Now

\