Video: एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं राधे मां, सामने आया फिल्म का ट्रेलर
राधे मां की फिल्म 'राह दे मां' का ये ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ रिलीज, यहां देखें
स्वयं-घोषित देवी राधे मां अब फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. राधे मां के नाम से मशहूर सुखविंदर कौर जल्द ही वेब सीरीज में नजर आएंगी. उनकी फिल्म का नाम 'राह दे मां' रखा गया है और इसका ट्रेलर भी इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में देखा गया कि राधे मां अपने उसी रूप नजर आ रही हैं जिस रूप में उनके भक्त उन्हें जानते हैं.
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत से ही दिखाया गया है कि राधे मां भटके हुए अपने भक्तों को रास्ता दिखा रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया कि यहां लीड एक्टर्स, फिल्मों में काम करना चाहते हैं और इसके लिए वो काफी परेशान हैं. ट्रेलर में कुछ बोल्ड सीन्स भी दिखाए गए हैं. अंत में बताया गया है कि राधे मां अपने भक्तों का मार्ग दर्शन कर रही हैं.
इस वेब सीरीज को रमण हांडा ने प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर को देखकर तो यही लगता है कि इस फिल्म के माध्यम से राधे मां की छवि को सुधारने का प्रयास किया गया है. गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले राधे मां अपने भक्तों के साथ कथित संबंध को लेकर विवाद में फंस गईं थी. इसके बाद से उनपर और उनके काम करने के तरीकों पर कई सवालिया निशान उठाए गए.
अब इस वेब सीरीज के बहाने ही सही, राधे मां एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.