रोडीज फेम रघु-राजीव की शानदार वापसी, इस शो के साथ कर रहे हैं कमबैक
रघु राम और राजीव लक्ष्मण टेलीविजन पर अपनी वापसी करने वाले हैं. 'रोडीज' (Roadies) फेम यह जोड़ी एक नए शो की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस शो का शीर्षक 'स्कल्स एंड रोजेज' (Skulls and Roses) है. रोमांस और एडवेंचर्स की थीम पर आधारित यह शो मुख्यत: युवाओं के लिए है.
रघु राम (Raghu Ram) और राजीव लक्ष्मण (Rajiv Laxman) टेलीविजन पर अपनी वापसी करने वाले हैं. 'रोडीज' (Roadies) फेम यह जोड़ी एक नए शो की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस शो का शीर्षक 'स्कल्स एंड रोजेज' (Skulls and Roses) है. रोमांस और एडवेंचर्स की थीम पर आधारित यह शो मुख्यत: युवाओं के लिए है.
गुरुवार को रिलीज हुए शो के फर्स्ट लुक पोस्टर में रघु और राजीव बिल्कुल सख्त अंदाज में कई युवक-युवतियों संग दिख रहे हैं.
शो के पोस्टर को देखने से साफतौर पर जाहिर होता है कि इसमें एक्शन और टेंशन भरपूर मात्रा में है.
'स्कल्स एंड रोजेज' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है.
संबंधित खबरें
Sana Khan के बाद रोडीज रेवोल्यूशन फेम Saqib Khan ने इस्लाम के लिए छोड़ा शोबिज, सोशल मीडिया पर लिखा- मैं माफी मांगता हूं
Avika Gor Dating Milind Chandwani: बालिका वधु की अविका गौर ने रोडीज फेम मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिश्ते की बात को कबूला, शेयर की रोमांटिक फोटो
Neha Dhupia Controversy: Trolls पर भड़के अंगद बेदी, नेहा धूपिया संग फोटोज पोस्ट करके कहा- उखाड़ लो
MTV रोडीज फेम रघु राम जल्द बनने वाले हैं पिता, प्रेग्नेंट वाइफ नताली की ये फोटो शेयर करके दी खुशखबरी
\