रोडीज फेम रघु-राजीव की शानदार वापसी, इस शो के साथ कर रहे हैं कमबैक

रघु राम और राजीव लक्ष्मण टेलीविजन पर अपनी वापसी करने वाले हैं. 'रोडीज' (Roadies) फेम यह जोड़ी एक नए शो की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस शो का शीर्षक 'स्कल्स एंड रोजेज' (Skulls and Roses) है. रोमांस और एडवेंचर्स की थीम पर आधारित यह शो मुख्यत: युवाओं के लिए है.

रघु राम और राजीव लक्षमण (Photo Credits: Instagram)

रघु राम (Raghu Ram) और राजीव लक्ष्मण (Rajiv Laxman) टेलीविजन पर अपनी वापसी करने वाले हैं. 'रोडीज' (Roadies) फेम यह जोड़ी एक नए शो की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस शो का शीर्षक 'स्कल्स एंड रोजेज' (Skulls and Roses) है. रोमांस और एडवेंचर्स की थीम पर आधारित यह शो मुख्यत: युवाओं के लिए है.

गुरुवार को रिलीज हुए शो के फर्स्ट लुक पोस्टर में रघु और राजीव बिल्कुल सख्त अंदाज में कई युवक-युवतियों संग दिख रहे हैं.

शो के पोस्टर को देखने से साफतौर पर जाहिर होता है कि इसमें एक्शन और टेंशन भरपूर मात्रा में है.

'स्कल्स एंड रोजेज' एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 30 अगस्त को प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है.

Share Now

\