अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह लीक क्लिप्स को लेकर परेशान नहीं होती है. वह कहती हैं कि इससे उन्हें कुछ भी करने का मौका मिलता है.
एक बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने वायरल हुए लीक क्लिप के बारे में वूट ओरिजनल्स के टॉक शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में बात की. इसकी मेजबानी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया करती हैं.
View this post on Instagram
राधिका ने कहा, "सबसे पहले इस बारे में मैंने अपनी मां से सुना, उन्हें किसी ने इसे भेजा था. उन्होंने बताया कि दूसरी बार उनकी मां ने अपने ड्राइवर से इस बारे में सुना.
अभिनेत्री ने कहा, "अब, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग इस बारे में बात नहीं बना सकेंगे."