Radhe: 7 महीने बाद शुरू हो रही है सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग, सुरक्षा की नजर से सेट पर किए गए हैं ऐसे इंतजाम

रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के लिए सभी क्रू का कोरोना जांच किया जा चुका है. जबकि सेट पर मौजूद रहने वाले एक्टर और कोर टीम के सदस्यों के कोरोना जांच का दूसरा राउंड किया जा बाकी है.

Radhe: 7 महीने बाद शुरू हो रही है सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग, सुरक्षा की नजर से सेट पर किए गए हैं ऐसे इंतजाम
सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक्शन के मूड में लौट रहें हैं. क्योंकि पिछले 7 महीने से ठप्प पड़ी फिल्म राधे (Radhe) की शूटिंग शुरू होने जा रही हैं. मिरर में छपी खबर के मुताबिक सलमान खान अक्टूबर महीने कर्जत (Karjat) के ND स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. 15 दिनों तक यहां फिल्म की शूटिंग होगी. जिसके बाद फाइनल पैचवर्क महबूब स्टूडियो में किया जायेगा. कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए टीम सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देश का पालन तो करेगी ही साथ ही कास्ट और क्रू की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ND स्टूडियो के पास ही एक होटल में सभी टेकनीशियन्स को रुकाया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें किसी बाहरी लोगों से संपर्क की इजाजत नहीं मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार शूटिंग के लिए सभी क्रू का कोरोना जांच किया जा चुका है. जबकि सेट पर मौजूद रहने वाले एक्टर और कोर टीम के सदस्यों के कोरोना जांच का दूसरा राउंड किया जा बाकी है. आखिरी समय पर कोई कंफ्यूजन ना हो इसके लिए क्रू के सदस्यों को वीडियो कॉल के जरिए निर्देश दिए जाएंगे. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: सलमान खान ने किया खुलासा लॉकडाउन के चलते 30 साल के करियर में लिया सबसे बड़ा ब्रेक

इतना ही नहीं सेट पर हाइजिन और अनुशासन बरतने के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात रहेगी. उनके साथ हेल्थ और सेफ्टी ऑफिसर भी तैनात रहेंगे. टीम की अलग अलग हिस्सों में बांटने के लिए उन्हें कलर बैंड्स दिए जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

कपिल शर्मा के लिए मुसीबत बनी सलमान खान से दोस्ती? लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी साथ छोड़ने की धमकी

Covid and Flu Virus Effects on Breast Cancer: कोविड और फ्लू वायरस से ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाएं हो सकती हैं सक्रिय; अध्ययन

Mallika Sherawat to Participate in Salman Khan's Bigg Boss 19?  मल्लिका शेरावत लेंगी सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एंट्री? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

\