लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी का ट्विटर पर मजाक उड़ा रही कांग्रेस पार्टी को आर. माधवन ने जमकर लताड़ा

कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर पर मजाक उड़ाया. इस बात से नाराज आर. माधवन ने कही ये बात

नरेंद्र मोदी, आर. माधवन और राहुल गांधी (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की तारीख की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है. वोटरों को अपनी और खींचने की इस जद्दोजहद में सोशल मीडिया पर भी इन पार्टियों के बीच गरमा-गर्मी और कटाक्षभरे संवाद जारी हैं. ऐसे में हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट करके उनका मजाक उड़ाया.

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन के साथ रिश्ते को लेकर मजाक उड़ाया गया था. वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करके कैप्शन दिया गया, "चीन के राष्ट्रपति के साथ मोदी जी के रिश्ते का सही प्रदर्शन."

इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) बेहद नाराज हो गए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का इस तरह से मजाक उड़ाने पर आपत्ति जताई और कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई.

आर. माधवन ने ट्विटर पर लिखा, "ये बहद गलत है. आपकी राजनीतिक दुश्मनी चाहे जो भी हो- श्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और आप इस वीडियो में चीन के सामने पूरे देश का मजाक उड़ा रहे हो. ट्विटर हैंडल से ये उम्मीद नहीं थी." इसी के साथ माधवन ने नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को भी अपने इस ट्वीट में टैग किया.

माधवन के ट्वीट के बाद एक तरफ जहां लोगों ने उनका समर्थन किया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें भक्त कहकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.

बात करें फिल्मों की तो माधवन जल्द ही राकेट्री पर आधारित फिल्म 'राकेट्री-द नंबी इफेक्ट' में नजर आएंगे.

ये फिल्म इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है और इस फिल्म में 2014 में भारत द्वारा किए गए 'ऑर्बिटर मंगल मिशन' के सफल मिशन के बारे में बताया गया है. इसी के साथ फिल्म में नंबी नारायणन के साथ हुए अन्याय की कहानी भी बयां की गई है.

Share Now

\