पुलवामा आतंकी हमला: नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा जवाब, कर दी बोलती बंद
पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान ने देशभर में सभी को आक्रोश से भर दिया है
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले ने सभी को झकझोड़ कर रख दिया. इस हमले के बाद जहां देशभर से पाकिस्तान मुर्दाबाद की आवाजें गूंजने लगी वहीं नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ऐसा बयान दिया जिसके चलते लोग बेहद नाराज हो गए. अब सिद्धू के बयानों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपना रिएक्शन मीडिया के साथ शेयर किया है. उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को कायरता और बेशर्मी से भरा हुआ बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की.
शत्रुघ्न ने कहा कि इस समय देश गुस्से में हैं और सिद्धू को ऐसे मौके पर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इस समय सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी हुई हैं कि वो किस तरह से इस हमले का जवाब देते हैं. लेकिन अभी सोच समझकर कदम उठाना होगा.
सिद्धू को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राजनेताओं की कुछ भी कहने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत है. इस समय देश की जनता अमनपसंद आवाज नहीं सुनना चाहती और सभी लोग बेहद गुस्से में हैं.
जब शत्रुघ्न से पूछा गया कि देश में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स को बैन कर दिया गया है, इसपर उनकी क्या राय है? तो उन्होंने कहा, "भारत में लता मंगेशकर, किशोर कुमार, आशा भोंसले जैसी महान हस्तियां मौजूद हैं तो फिर हमें पाकिस्तानी कलाकारों की जरूरत ही क्या है? इस देश में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी बही और हमें पाकिस्तानी कलाकारों की जरूरत नहीं होनी चाहिए."
आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले पर बात करते हुए सिद्धू ने बयान दिया था, "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. मारना हमेशा हल नहीं होता है. ये कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी निंदा करता हूं. जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए."