पुलवामा आतंकी हमला: इमरान खान को राम गोपाल वर्मा का करारा जवाब, पूछा- अगर डायलॉगबाजी से मसले हल होते तो 3 शादी क्यों की?

राम गोपाल वर्मा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ऐसा जवाब देकर वाकई उनकी बोलती बंद कर दी है

राम गोपाल वर्मा और इमरान खान (Photo Credits: PTI)

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव का माहोल बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गीदड़ भभकी देते हुए पाकिस्तान के आतंकी हमले में शामिल होने का सबूत भारत से मांगा. इतना है नहीं, इस दर्दभरी घड़ी में इमरान खान ने शर्मनाक बयान देते हुए भारत को चेतावनी तक दे डाली. ऐसे में अब यहां मौजूद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है. ऐसे में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इमरान खान को उनके बयान के लिए ट्विटर पर जमकर लताड़ा.

राम गोपाल वर्मा ने इमरान खान से ट्वीट करके पूछा कि अगर इस तरह की बयानबाजी से ही मसले हल हो जाते तो फिर उन्होंने तीन शादियों की ही क्यों?

इसके बाद उन्होंने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान क्या हम मुर्ख भारतीयों को ये सिखाएंगे कि उस आदमी के साथ किस तरह से बयानबाजी की जाए जो कई टन आरडीएक्स लेकर आपकी ओर दौड़ा आ रहा है. बेशक हम आपको इसके लिए ट्यूशन फीस जरूर देंगे."

इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान अगर अमरीका जानता है कि आपके देश में कौन (ओसामा) रहता है और आपका ही देश ये नहीं जनता कि वहां कौन रहता है तो फिर आपका देश वाकई देश कैसे है? मैं बस एक मुर्ख व्यक्ति आपसे पूछ रहा हूं. प्लीज प्लीज हमें पढ़ाइए इमरान सर."

इसके बाद निर्देशक ने लिखा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान किसी ने मुझसे ये नहीं कहा कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा आपके प्ले स्टेशन नहीं हैं. लेकिन मैंने कभी आपको भी ये कहते नहीं सुना कि आप उनसे प्रेम नहीं करते."

अंत में राम गोपाल वर्मा ने कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान सुना है कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा आपके ही गेंद हैं जिन्हें आप पाकिस्तानी सीमा के बाहर भारतीय पवेलियन में फेंकते रहते हैं. सर कृपया करके हमें बताइए कि अगर आपको ये लगता है कि क्रिकेट गेंद असल में बम हैं. प्लीज सर हमें पढ़ाइए."

निर्देशक के इन ट्वीट्स को पढ़ने के बाद लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं और ट्विटर पर इमरान खान का मजाक भी उड़ा रहे हैं. ये ट्वीट्स अब इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\