पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव का माहोल बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गीदड़ भभकी देते हुए पाकिस्तान के आतंकी हमले में शामिल होने का सबूत भारत से मांगा. इतना है नहीं, इस दर्दभरी घड़ी में इमरान खान ने शर्मनाक बयान देते हुए भारत को चेतावनी तक दे डाली. ऐसे में अब यहां मौजूद लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है. ऐसे में फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इमरान खान को उनके बयान के लिए ट्विटर पर जमकर लताड़ा.
राम गोपाल वर्मा ने इमरान खान से ट्वीट करके पूछा कि अगर इस तरह की बयानबाजी से ही मसले हल हो जाते तो फिर उन्होंने तीन शादियों की ही क्यों?
Dear Prime Minister @ImranKhanPTI
If problems can be resolved by dialogue...
You wouldn’t have needed to marry 3 Times🙄
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2019
इसके बाद उन्होंने इमरान खान पर तंज कसते हुए कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान क्या हम मुर्ख भारतीयों को ये सिखाएंगे कि उस आदमी के साथ किस तरह से बयानबाजी की जाए जो कई टन आरडीएक्स लेकर आपकी ओर दौड़ा आ रहा है. बेशक हम आपको इसके लिए ट्यूशन फीस जरूर देंगे."
Dear Prime Minister @ImranKhanPTI
Can you please educate us dumb Indians on how to have dialogue with a man rushing at you to explode tons of RDX on you ..And ofcourse we all Indians will pay you, your tuition fee Teacher
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2019
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान अगर अमरीका जानता है कि आपके देश में कौन (ओसामा) रहता है और आपका ही देश ये नहीं जनता कि वहां कौन रहता है तो फिर आपका देश वाकई देश कैसे है? मैं बस एक मुर्ख व्यक्ति आपसे पूछ रहा हूं. प्लीज प्लीज हमें पढ़ाइए इमरान सर."
Dear Prime Minister @ImranKhanPTI
if America came to know who lives in ur country(Osama) and ur own country doesn’t know who lives in ur own country, is ur country actually a country? ..Me just a dumb Indian asking sir...Please please educate Imran Sir🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2019
इसके बाद निर्देशक ने लिखा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान किसी ने मुझसे ये नहीं कहा कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा आपके प्ले स्टेशन नहीं हैं. लेकिन मैंने कभी आपको भी ये कहते नहीं सुना कि आप उनसे प्रेम नहीं करते."
Dear Prime Minister @ImranKhanPTI
Nobody told me that jaish e Mohammed ,Lashkar e taiba ,Taliban and Alqaeda are not ur play stations ...but I never heard u not denying that u don’t love them Imran sir🙄
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2019
अंत में राम गोपाल वर्मा ने कहा, "प्यारे प्रधानमंत्री इमरान खान सुना है कि जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा आपके ही गेंद हैं जिन्हें आप पाकिस्तानी सीमा के बाहर भारतीय पवेलियन में फेंकते रहते हैं. सर कृपया करके हमें बताइए कि अगर आपको ये लगता है कि क्रिकेट गेंद असल में बम हैं. प्लीज सर हमें पढ़ाइए."
Dear Prime Minister @ImranKhanPTI
I heard that jaish e Mohammed ,Lashkar e taiba ,Taliban and Alqaeda are ur balls which u keep hitting them out of boundaries of pakistan into Indian pavilions .Sir please tell if u think cricket balls are bombs sir. Educate us sir please sir 🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 20, 2019
निर्देशक के इन ट्वीट्स को पढ़ने के बाद लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं और ट्विटर पर इमरान खान का मजाक भी उड़ा रहे हैं. ये ट्वीट्स अब इंटरनेट पर खूब वायरल भी हो रहे हैं.