VIDEO: प्रियंका चोपड़ा ने कहा - 5 साल की उम्र से इस बीमारी से हूं पीड़ित

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें दमा रोग है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है

VIDEO: प्रियंका चोपड़ा ने कहा - 5 साल की उम्र से इस बीमारी से हूं पीड़ित
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्हें दमा रोग है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. प्रियंका ने सोमवार को ट्विटर पर एक विज्ञापन की शूटिंग को ट्वीट किया जिसमें उन्हें इस पर बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे दमा भी उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सका. उन्होंने ट्वीट किया, "मुझे अच्छी तरह जानने वाले लोग जानते हैं कि मुझे दमा है. मेरा मतलब है, इसमें छिपाने वाला क्या है? मुझे यह पता था कि इसके पहले कि दमा मुझे अपने काबू में कर ले, मुझे उसे काबू में करना होगा. जब तक मेरे पास मेरा इनहेलर है, दमा मुझे मेरे लक्ष्य को पाने और बेरोक जिंदगी जीने से नहीं रोकता."

प्रियंका फिलहाल अभिनेता फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं.

सोनाली घोष द्वारा निदेर्शित फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और इसे मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में शूट किया जाएगा. फिल्म के संवाद जूही चक्रवर्ती लिख रही हैं और इसके संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती हैं. फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ राय कपूर कर रहे हैं.

खबरों के अनुसार 'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है जो 13 वर्ष की आयु में फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित होने के बाद प्रेरक वक्ता बन गई.


संबंधित खबरें

Sonali Bendre on Beauty Standards: ‘90s में मेरी स्किनी बॉडी और स्ट्रेट बालों को पसंद नहीं करती थी फिल्म इंडस्ट्री’

‘Sitaare Zameen Par’ Trailer Out: आमिर खान की दमदार वापसी, बच्चों की मासूम अदाकारी ने जीता दिल (Watch Video)

'तन्वी द ग्रेट' में कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभाएंगे अनुपम खेर, अभिनय और निर्देशन की चुनौतियों पर की खुलकर बात

Pune Highway New Release Date: 'पुणे हाईवे' की रिलीज डेट टली, अब 23 मई को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

\