क्या प्रियंका चोपड़ा ने भी रखा था निक जोनस के लिए करवा चौथ का व्रत? देखें ये तस्वीर
फैन्स प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की माने तो 1 दिसंबर, 2018 को ये दोनों जोधपुर में शादी करेंगे.
फैन्स प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की माने तो 1 दिसंबर, 2018 को ये दोनों जोधपुर में शादी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस समारोह में केवल परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. वैसे शनिवार को भारत में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया और लगता है अनुष्का शर्मा की तरह प्रियंका ने भी इस अवसर पर व्रत रखा था. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा कि, "चांद छुपा बादल में." उनकी इस स्टोरी को देखकर तो यही लगता है कि शनिवार को उन्होंने भी निक जोनस की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.
वैसे आजकल प्रियंका निक जोनस के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह निक को हग करती हुई नजर आई थी.
यह भी पढ़ें: - Video : जल्द हो सकती है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी, प्रियंका की मां ने दिए संकेत
बता दें कि थोड़े दिन पहले यह खबर सामने आई थी निक ने प्रियंका के लिए लॉस एंजेलेस में बेहद शानदार विला खरीदा है. घर की कीमत तकरीबन 6.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों के घर की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. तस्वीरों में यह घर काफी खूबसूरत लग रहा था.