Video : जल्द हो सकती है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी, प्रियंका की मां ने दिए संकेत
निक और प्रियंका की शादी पर मधु चोपड़ा ने दिया बयान (Photo Credits : Yogen Shah and Instagram)

आजकल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की खबरों ने जोर पकड़ रखा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. सोमवार को मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान प्रियंका की मम्मी ने एक ऐसा बयान दिया जिससे साफ पता लग रहा है कि प्रियंका और निक जल्द ही शादी कर सकते हैं. मधु चोपड़ा से जब इन दोनों की शादी को लेकर सवाल किया गया, तब मधु चोपड़ा ने एक रिपोर्टर से कहा कि वह इस बारे में बहुत सीरियस लग रहे हैं. इसका जवाब देते हुए उस रिपोर्टर ने कहा कि, "हम तो हैं." फिर मधु चोपड़ा ने कहा, "आप सीरियस हो तो हम भी हो जाएंगे."

मधु चोपड़ा के इस बयान को ध्यान में रखते हुए अब यह कहना तो गलत नहीं होगा कि निक और प्रियंका जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंध सकते हैं.

वैसे इस समय निक और प्रियंका अमेरिका में मौजूद है. सोमवार को उन्हें एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था. तस्वीर में निक ने प्रियंका का हाथ पकड़ रखा है. प्रियंका ने एक स्ट्रिपड ड्रेस पहन रखी थी और निक एक चेक शर्ट पहने हुए नजर आएं.

Nick and Priyanka in London 📸

A post shared by The Jonas Diaries (@thejonasdiaries) on

आपको बता दें कि हाल ही में निक भारत भी आएं थे. उन्होंने प्रियंका के परिवार के साथ काफी समय व्यतीत किया था.