The Sky Is Pink का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, दिल छू लेने वाली है प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की ये फैमिली ड्रामा फिल्म
बॉलीवुड में लंबे समय के बाद वापसी करने जा रही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस खास एंट्री के लिए सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ फरहान अख्तर संग The Sky Is Pink को चुना था. जिसका ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है.
बॉलीवुड में लंबे समय के बाद दोबारा एंट्री करने जा रही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस खास एंट्री के लिए सलमान खान की फिल्म भारत को छोड़ फरहान अख्तर संग The Sky Is Pink को चुना. प्रियंका चोपड़ा के इस फैसले के बाद वो कई लोगों के निशाने पर आ गई थी. ऐसे में अब फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि आखिर प्रियंका ने इस फिल्म को क्यों तबज्जो दी. दरअसल फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक दमदार रोल में नजर आ रही है. जिनका साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम दे रहे हैं. ये सभी फिल्म में दमदार रोल में नजर आ रहे हैं.
3 मिनट के इस ट्रेलर में एक कपल के 25 साल के सफर को दिखाया गया है. चोरी छिपके प्यार करने से लेकर शादी और बच्चों तक कहानी. लेकिन इनकी हंसी खुशी की जिंदगी में तब तूफान आ जाता है जब इन्हें पता चलता है कि इनकी बेटी बीमार है और ज्यादा दिन ज्यादा नहीं रह पाएगी. आप भी देखिए फिल्म का ये खास ट्रेलर.
इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस (Shonali Bose) ने किया है. इस फिल्म को हाल ही में 44th टोरेंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया था. यह फिल्म पूरे एशिया से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म थी. फिल्म का निर्माण RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स ने इवानहो पिक्चर्स और पर्पल पेबल पिक्चर्स के सहयोग से किया है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.