Omg: दोस्तों ने हैक किया हिना खान का फोन, कर दी ऐसी हरकत

हिना खान हाल ही में पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ को लेकर काफी चर्चा में थी

हिना खान (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक मजेदार खबर सामने आई है. दरअसल, हाल ही में प्रियांक शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की. इस फोटो में वो पूल में एंजॉय करते हुए दिखे. इस फोटो पर उनके फैंस ने ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स किए. लेकिन इस फोटो पर एक खास इंसान का कमेंट भी देखने को मिला. वो कोई और नहीं बल्कि हिना खान थी.

फोटो पर हिना का कमेंट आया, “ओह माय गॉड. ये बेहद हॉट शॉट पिक्चर है. बेहतरीन, और लव त्यागी की तरह बेहतरीन.”

प्रियांक शर्मा की फोटो पर हिना खान का कमेंट (Photo Credits: Instagram)

अब इसमें मजे की बात ये है कि इस कमेंट को हीना खान ने पोस्ट नहीं किया था. है न हैरानी की बात?

असल में इस वीडियो को खुद प्रियांक शर्मा ने लव त्यागी के साथ मिलकर हिना खान के फोन से पोस्ट किया था. इस बात की जानकारी खुद हिना ने अपने फैंस को दी. उन्होंने उस पोस्ट पर कमेंट करके लिखा, “और में आपको बता दूं दोस्तों, ये लड़के पगला गए हैं. ये मेरे फोन से अपने ही फोटो पर कमेंट कर रहे हैं. सिक लव त्यागी और प्रियांक शर्मा.”

प्रियांक शर्मा की फोटो पर हिना खान का कमेंट (Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 11’ के इन कंटेस्टेंट्स ने हाल ही में गेटटूगेदर किया और एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फोटोज और वीडियोज देखने को मिले हैं जिसमें ये सभी जमकर मस्ती कर रहे हैं.

इन तस्वीरों में इनका स्पेशल बॉन्ड भी साफ देखा जा सकता है.

Share Now

\