क्या रुमर्ड गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी के लिए प्रभास ने रखी है ‘साहो’ की स्पेशल स्क्रीनिंग?
प्रभास और श्रद्धा कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो अब 30 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में प्रभास अपनी इस मच अवेटेड फिल्म को अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी को दिखाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बाहुबली स्टार प्रभास (Prabhas) और अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) के बीच प्यार की खबरें कोई नई बात नहीं है. आए दिन इनके बीच नजदीकियों की बातें होती रहती है. लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को मंजूरी नहीं दी. ऐसे में अब खबर आ रही हैं प्रभास ने अपनी मच अवेटेड फिल्म साहो (Saaho) की एक स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) खास अनुष्का शेट्टी के लिए रखी हैं. दरअसल बाहुबली (Baahubali) प्रोजेक्ट के बाद से ही दर्शक प्रभास का इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं प्रभास भी साहो के जरिए अपने फैंस की कसौटी पर खरे उतरना चाहते हैं. ऐसे में प्रभास के लिए अनुष्का शेट्टी की राय भी काफी अहम हो जाती हैं. लगता है इसलिए वो अनुष्का को अपनी ये फिल्म दिखाना चाहते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक प्रभास फिल्म साहो की एक खास स्क्रीनिंग अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का शेट्टी के लिए रखना चाहते हैं. हालांकि दोनों ही एक-दूसरे को महज एक अच्छा दोस्त मानते हैं. यह भी पढ़े: प्रभास स्टारर 'साहो' के लिए अन्य फिल्मकारों ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को बढ़ाया आगे
फिल्म बाहुबली 2 में जब प्रभास और अनुष्का साथ नजर आए तो इनके बीच की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आई. जिसके बाद से इनके बीच अफेयर की चर्चा साउथ के साथ बॉलीवुड फैंस के बीच भी शुरू हो गई. हालांकि करण करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बतौर गेस्ट पहुंचे प्रभास ने अनुष्का संग अपने रिश्ते की खबर को गलत बताया था. लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच नजदीकियों की चर्चा होते रहती है.
प्रभास की फिल्म साहो 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे बॉलीवुड एक्टर भी नजर आएंगे.