फिल्म साहो का पहला गाना साइको सैंया हुआ रिलीज, प्रभास संग श्रद्धा कपूर ने दिखाए कातिलाना मूव्स
फिल्म साहो से इसका पहला गाना साइको सैंया (Psycho Saiyaan) रिलीज कर दिया गया है. जिसमें प्रभास और श्रद्धा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही गाने में श्रद्धा कपूर के कातिलाना मूव्स भी देखने लायक है.
साउथ के बड़े स्टार प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर की अगली फिल्म साहो (Saaho) का इंतजार तो हर कोई कर रहा है. वैसे तो ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. लेकिन फिल्म ने अभी से बज्ज बनना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब फिल्म साहो से इसका पहला गाना साइको सैंया (Psycho Saiyaan) रिलीज कर दिया गया है. जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. आपको बता दे कि इससे पहले इस गाने का टीजर सामने आया था. जिसके बाद से ही इस गाने का इंतजार हर कोई कर रहा था. ऐसे में अब मेकर्स ने इस पूरा गाना रिलीज कर दिया है.
इस गाने की बात करें तो इसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ग्रीन कलर की शिमर ड्रेस में गजब के डांस मूव करती दिखाई दे रही हैं. इसमें श्रद्धा बेहद हॉट लग रही हैं. जबकि प्रभास ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखने लायक है. इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने गुनगुनाया है. जबकि तनिष्क बाग्ची ने कंपोज किया है. आप भी दे देखिए ये खास गाना.
आपको बता दे कि श्रद्धा कपूर और प्रभास की इस फिल्म के बजट पर जमकर पैसा खर्च किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्शन सीन्स की भरमार वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ तक गया. फिल्म प्रभास और श्रद्धा कपूर के संग नील नितिनी मुकेश, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी.