फिल्म साहो का नया पोस्टर आया सामने, एक दूसरे की आंखों में डूबे दिखे प्रभास और श्रद्धा कपूर

फिल्म साहो के मेकर्स ने प्रभास और श्रद्धा कपूर का रोमांटिक पोस्टर जारी किया हैं. इसके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट को ऐलान किया हैं. इस पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

साहो पोस्टर (Image Credit: Instagram)

अभिनेता प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho) के मेकर्स ने जैसे ही इसकी रिलीज डेट (Release Date) को पीछे धकेल दिया. इनके फैंस का इंतजार और बढ़ गया. हालंकि अब फिल्म के मेकर्स इन फैंस (Fans) को फिर से एक बार मुस्कराने का मौका दिया हैं. क्योंकि फिल्म साहो का नया पोस्टर (Saaho New Poster) रिलीज कर दिया है. जिसमें प्रभास और श्रद्धा के बीच की केमिस्ट्री (Chemistry) देखते ही बन रही है. प्रभास और श्रद्धा दोनों ही एक दूसरे की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल अब तक फिल्म साहो के जीतने भी पोस्टर और टीजर सामने आए हैं सभी में एक्शन पर ज्यादा फोकस किया गया था. लेकिन पहली बार इसके पोस्टर में रोमांस को तब्बजो दी गई हैं. इसके साथ ही इस पोस्टर को फिल्म की नई रिलीज यानी 30 अगस्त के साथ रिलीज किया गया हैं. आप भी देखिए फिल्म का ये खास पोस्टर.

आपको बता दे कि पहले ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन इस दौरान बॉलीवुड में दो और बड़ी फिल्में आ रही हैं. एक तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है फिल्म मिशन मंगल से तो दूसरी तरफ जॉन अब्राहम (John Abraham) बाटला हाउस से. ऐसे में फिल्म साहो के मेकर्स ने इस टक्कर से पीछे हटने का फैसला कर लिया.

'साहो' में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा ने भी काम किया है. यह एक साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Share Now

\