प्रियंका चोपड़ा और उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने 15 साल पुराने कोर्ट केस को लिया वापस
प्रियंका चोपड़ा और प्रकाश जाजू (Image Credit: Instagram/Twitter)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू (Prakash Jaju) के बीच पिछले 15 सालों से कानूनी लड़ाई में आज नया मोड़ आ गया. दोनों ही पार्टी ने अपने-अपने केस को वापस ले लिया हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा अपने करियर के शुरूआती दौर में ही तब मुश्किल में पड़ गई जब उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू ने उनके खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट (Contract) तोड़ने का आरोप लगाते हुए अंधेरी कोर्ट (Andheri Magistrate court) में केस कर दिया था. प्रकाश के आरोप के मुताबिक प्रियंका ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करते हुए उन्हें बिना नोटिस (Notice) दिए हटा दिया. इसके साथ ही प्रकाश ने समय-समय पर प्रियंका के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक आज सुबह कोर्ट में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और प्रकाश जाजू ने अपने केस वापस ले लिए. इस दौरान प्रियंका भी वीडियो कॉल के जरिए मौजूद रही और उन्होंने केस खत्म करने में अपनी सहमती दी. जिसके बाद अब इनके बीच का 15 साल पुराना केस खत्म हो चुका हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और प्रकाश के बीच दूरियां तब बढ़ गई जब प्रकाश ने प्रियंका की पर्सनल लाइफ में दखल देना शुरू कर दिया था. जो प्रियंका को पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने प्रकाश को बिना नोटिस दिए ही फायर कर दिया. जबकि प्रकाश ने प्रियंका को बिना बताए उनके मोबाइल बिल की भी जांच की थी जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया था.