हाल ही पंजाबी पॉप सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) में कंसर्ट (Concert) के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया. जिसमें गुरु रंधावा के चेहरे पर गंभीर चोट लग गई. गुरु की दाई आंख के उपर चार टांके लगे हैं. देश लौटने के बाद गुरु रंधावा की तस्वीर अब सामने आई हैं. जिसमें उनके चेहरे पर लगी इस चोट के निशान को साफ तौर पर देखा जा सकता हैं. इस तस्वीर को खुद गुरु रंधावा की टीम की तरफ से जारी किया गया है.
गुरु रंधावा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके कैप्शन में लिखा है कि "चार टांके के साथ गुरु भारत लौट चुके हैं. यह घटना वैंकूवर में 28 जुलाई को तब घटी जब गुरु ने एक पंजाबी शख्स को उस वक्त मंच पर आने से मना कर दिया जब वह दर्शकों के लिए परफॉर्म कर रहे थे. वो शख्स मंच पर बार बार आने की कोशिश कर रहा था और जब उसे इसके लिए रोका गया तो उसने बैकस्टेज पर सबके साथ लड़ना शुरू कर दिया.”
पोस्ट में आगे बताया गया है कि “जब गुरु ने कार्यक्रम खत्म करके जा रहे थे, वह पंजाबी आदमी आया और हमला कर दिया जिसके बाद उनकी भौंह के ऊपर उनके माथे से खून बहने लगा. जिसके बाद वह दोबारा स्टेज पर गए और दर्शकों को यह दिखाया. वह अभी भारत में घर पर हैं और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”
गुरु रंधावा 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट सूट', 'पटोला', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं.