Lahangwa Las Las Karta: पवन सिंह का धमाकेदार होली गाना रिलीज होते ही हुआ वायरल, 4 करोड़ से अधिक बार देखा गया
ऐसे में पवन सिंह ने भी अपना नया गाना सामने लाया है. जिसमें पवन सिंह संग नीलम गिरी का दम देखने को मिल रहा है. गाने के बोल है है लहंगावा लस लस करता.
होली का मौका भोजपुरी सिनेमा के लिए हमेशा से ही खास रहता है. इस पर्व को भुनाने के लिए हर कोई नए नए गाने लेकर आते रहता है. ऐसे में पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी अपना नया गाना सामने लाया है. जिसमें पवन सिंह संग नीलम गिरी का दम देखने को मिल रहा है. गाने के बोल है है लहंगावा लस लस करता (Lahangwa Las Las Karta). जिसे अरुण बिहारी ने लिखा है. जबकि म्यूजिक छोटे बाबा ने लिखा है. इस गाने की अब हर तरफ तारीफ़ होती दिखाई दे रही है. इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. पवन के इस गाने पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यही कारण है कि इस गाने को अब तक साढ़े 4 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
होली के इस गाने को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है. गाने में पवन सिंह और नीलम गिरी का डांस देखते ही बन रहा है. आप भी देखिए इस वीडियो को.
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. एक्टिंग के साथ साथ उनके गाए गाने भी खूब पॉपुलर होते हैं. जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं. पवन सिंह ने अपने करियर में कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं.