भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दिया दिवाली पर खास तोहफा, छठ गीत 'माई रोअत होइहें' रिलीज, 21 लाख बार देखा गया VIDEO
दिवाली के पावन अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के सफल अभिनेताओं में शामिल पवन सिंह ने अपना पहला सबसे बड़ा छठ गीत रिलीज कर दिया है. छठ के पवित्र मौके पर रिलीज हुए गीत 'माई रोअत होइहें' ने यू-ट्यूब पर सभी रिकार्ड्स तोड़ डाले है.
मुंबई: दिवाली के पावन अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के सफल अभिनेताओं में शामिल पवन सिंह ने अपना पहला सबसे बड़ा छठ गीत रिलीज कर दिया है. छठ के पवित्र मौके पर रिलीज हुए गीत 'माई रोअत होइहें' ने यू-ट्यूब पर सभी रिकार्ड्स तोड़ डाले है. इस छठ गीत को यू-ट्यूब पर 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
भोजपुरी गायकी के क्षेत्र में भी झंडा बुलंद करने वाले पवन सिंह का यह भोजपुरी गीत 'माई रोअत होइहें' 4 नवम्बर को यूट्यूब के वेव म्यूजिक पर जारी किया गया. इसके अलावा पवन का एक और छठ गीत 'गोदिया में होइहे बालकवा' भी तेजी से सुर्खिया बटोर रहा है. माना जा रहा है जैसे-जैसे छठ पास आएगा लोगों में पवन सिंह के इन गानों का जादू बढता चला जाएगा.
पावन सिंह के इस गाने ने बनाया था रिकॉर्ड-
फिल्म 'भोजपुरिया राजा' के लिए पवन सिंह द्वारा गाए गए गाने 'छलकत हमरो जवनिया ए राजा' ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. इस गीत को यूट्यूब पर देखने वालों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई थी. कहा जा रहा है कि भोजपुरी फिल्म इतिहास का यह पहला मौका है जब किसी गाने को यूट्यूब में इतने दर्शक मिले हैं.
इस गाने में पवन सिंह का साथ गायिका प्रियंका सिंह ने दिया है. इस गीत को संगीत मधुकर आनंद ने दिया है जबकि गीतकार आजाद सिंह ने इसे लिखा है.
भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह को सफलता की गारंटी मानी जाता है. पवन सिंह के पीआरओ सोनू निगम ने बताया कि उनकी कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं जिसमे 'राजा', 'लोहा पहलवान', 'मैंने उनको सजन चुन लिया' और 'शेर सिंह' प्रमुख हैं.