परिणीति चोपड़ा कर रही हैं शादी की प्लानिंग? प्रियंका चोपड़ा की फोटो पर उनका कमेंट पढ़कर फैंस कर रहे हैं सवाल
प्रियंका चोपड़ा ने आज सोशल मीडिया पर अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो रोमांटिक अंदाज में पति निक जोनस के साथ नजर आईं. फोटो को देखने के बाद अब उनकी बहन परिणीति चोपड़ा ने ऐसा कमेंट कर दिया है जिसे पढ़कर लोग कयास लगा रहे हैं कि अब वो भी शादी की प्लानिंग में जुट गई हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने गुरुवार को अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया. प्रियंका ने आज अपने इंस्टाग्राम पर निक के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की है जिसमें वो ट्रेडिशनल अवतार में सजी-धजी नजर आईं. इंटरनेट पर उनकी फोटोज को देखने के बाद कई सारे लोगों ने उस पर कमेंट किया और उनकी तारीफ की. इस दौरान उनकी बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिसके चलते अब उनकी शादी को लेकर मीडिया में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल, परिणीति ने प्रियंका चोपड़ा की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने उपवास किया और अच्छे पति के लिए हमसे भी उपवास रखवाया. यह पहला साल है जब वह वाकई उनके साथ हैं. अब अगली बारी मेरी." अपने इस कमेंट में उन्होंने प्रियंका और निक को टैग किया.
परिणीति के कमेंट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे लोग सवाल करते हुए उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह भी शादी की प्लानिंग कर रही हैं.
इससे पहले भी जब मीडिया ने परिणीति से उनकी शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने इसे टाल दिया था. अब प्रियंका की फोटो पर परिणीती के इस कमेंट ने फैंस को असमंजस में डाल दिया है. लेकिन सच क्या है यह तो परिणीति ही बेहतर बता सकती हैं.