माता-पिता ने कहा था कि हमारे जैसे लोग सपने नहीं देखते, मैंने देखा और पूरा किया: Manya Singh
मान्या सिंह (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, अपने सपनों को पूरा करने, कुछ बनने के लिए 14 साल की मान्या उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर से भागकर मुंबई पहुंच गई थी. आज, 20 वर्ष की मान्या सिंह मिस इंडिया रनर-अप, 2020 (Miss India RunnerUp Manya Singh) हैं. ऑटो रिक्शा चालक पिता और ब्यूटीशियन मां के लिए चार लोगों के परिवार को पालना आसान नहीं था लेकिन मान्या ने शुरू से बड़े सपने देखे. मुंबई में जन्मी मान्या का पालन-पोषण उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के छोटे से कस्बे हाटा में हुआ.

मान्या सिंह पिछले सप्ताह हुए समारोह में वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया रनर-अप, 2020 रहीं.

मान्या ने पीटीआई- को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं मिस इंडिया का ख्वाब देखने से भी डरती थी. मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लगता है कि मेरे जैसा कोई इतना बड़ा सपना कैसे पूरा कर सकता है. लेकिन आज वह सपना सच हो गया. अब सुकून है कि मैंने कर दिखाया, मैंने अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया." यह भी पढ़े: Femina Miss India 2020 Winner: तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manya Singh (@manyasingh993)

मान्या ने आगे कहा हैं कि उन्होंने पिज्जा आउटलेट में काम किया और जूनियर कॉलेज की पढ़ाई पूरी की. मान्या ने कहा, ‘‘मैं फर्श साफ करके, बर्तन धोकर स्टोर रूम में ही सो जाती थी. वहां नौकरी करते वक्त मैंने जाना कि लोग खुद को किस तरह पेश करते हैं, किस तरह के कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे से कैसे बात करते हैं. सालभर में मैंने वहां बहुत कुछ सीखा. इसके बाद मैंने एक कॉल सेंटर में काम किया, भाषा और बोलचाल के तरीके में बदलाव किए. अपनी शिक्षा का खर्च उठाने के लिए काम करना शुरू किया जिससे मेरा व्यक्तित्व निखरा और मैं मिस इंडिया के लिए तैयार होने लगी.'