पारस छाबड़ा ने माना गर्लफ्रेंड के दबाव के चलते बनवाया टैटू, बातें जानकर आकांशा पुरी का हुआ ऐसा हाल

कल तक पारस को खुल कर सपोर्ट करने वाली उनकी गर्लफ्रेंड अब पारस की बातें सुनकर आकांशा पुरी भी काफी हैरान हैं.

आकांशा पुरी और पारस छाबड़ा (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस (Bigg Boss 13) के घर में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) ने अरहान खान (Arhaan Khan) से बात करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने अपने हाथ पर गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी (Akanksha Puri) के नाम का टैटू उनके दबाव के चलते बनवाया था. पारस के इस बयान के बाद हर कोई हैरान रह गया. दरअसल घर में पारस छाबड़ा भले ही एक प्लेबॉय की इमेज के साथ गेम खेल रहे हो. लेकिन घर के बाहर से उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी लगातार उन्हें सपोर्ट करती रही है. कल के एपिसोड में घर में दोबारा एंट्री करने वाले अरहान खान से बात करते हुए पारस छाबड़ा ने अपने टैटू के बारे में बात की. ऐसे में पारस ने साफ किया कि उन्होंने ये टैटू आकांशा की जिद्द के चलते बनवा लिया है. लेकिन वो इसे लेकर इतना सीरियस नहीं है. जिस जानकर अरहान शॉक रह गए.

तो वहीं पारस की बातें सुनकर घर के बाहर मौजूद उनकी गर्लफ्रेंड आकांशा पुरी भी काफी हैरान हैं. स्पॉटबॉय से बात करते हुए आकांशा पुरी ने पारस के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि मैं इस मामले में बात करने के लिए अभी सही मानसिक स्थिति में नहीं हूं. मैं पारस के बाहर आने का इंतजार करूंगी.

दरअसल कुछ दिन पहले बिग बॉस के वीकेंड का वार के एक एपिसोड में आकांशा पुरी पारस को सपोर्ट करने पहुंची थी. जहां उन्होंने सलमान खान के सामने अपने और पारस के गेम प्लान की बात की और उन्हें खुलकर सपोर्ट किया था. तब सलमान ने आकांशा की चेताते हुए कहा था कि पारस घर में लड़कियों के साथ सच में फ़्लर्ट कर रहा है ना किसी गेम प्लान के तहत. उस दौरान भी आकांशा नर्वस हो गई थी. जिसके बाद अब पारस का ये बयान बेशक उनके भरोसे को हिलाने के लिए काफी है.

Share Now

\