इरफान खान की खातिर पंकज त्रिपाठी करेंगे ऐसा काम, फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट से आई ये बड़ी खबर

इरफान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए शूटिंग शुरू की. सेट पर उन्हें वापस देखकर सभी मेंबर्स भावुक हो उठे थे

इरफान खान और ओंकाज त्रिपाठी (Photo Credits: Insta/Fb)

इरफान खान (Irrfan Khan) हाल ही में कैंसर (Cancer) की बिमारी का इलाज करवाकर मुंबई (Mumbai) लौटे हैं. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) जैसी घातक बिमारी से पीड़ित होने के बाद भी इरफान ने बहादुरी दिखाई और अब काफी हद तक ठीक होने के बाद अपनी फिल्मों के काम पर भी लौट आए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) की शूटिंग का काम शुरू किया. इस फिल्म में इरफान के साथ ही राधिका मदन (Radhika Madan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नजर आएंगी.

अब खबर आई है कि इस फिल्म की कास्ट में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म में पंकज कैमियो रोल में नजर आएंगे. अपने कैमियो को लेकर बात करते हुए पंकज ने मिड-डे को बताया, "ये इरफान के लिए मेरा प्यार और सम्मान है. साथ ही दिनू (दिनश विजन) के साथ मेरी दोस्ती ही है जिसने मुझे इस फिल्म के लिए हां कहने पर मजबूर कर दिया."

आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफान के किरदार की मिठाई की दूकान है तो वहीं राधिका मदन उनकी बेटी के रूप में नजर आएंगी. करीना कपूर यहां लीड रोल में हैं. इसी के साथ पंकज यहां पर एक ट्रेवल एजेंट की भूमीका में हैं जो राधिका को यूनाइटेड किंगडम भेजने में उनकी मदद करता है. हाल ही में जब इरफान इस फिल्म के सेट पर लौटे तो वहां मौजूद कई सारे फैंस की भीड़ भी जमा हो गई.

काम पर लौटने से पहले इरफान ने ट्विटर के जरिए अपनी सेहत को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद भी कहा.

Share Now

\