फिल्म पानीपत का ट्रेलर आते ही ट्रोल हुए अर्जुन कपूर और कृति सेनन ट्विटर पर लोग कर रहे हैं ऐसे ट्वीट
वीर मराठा के लुक में अर्जुन कपूर काफी जंच रहे हैं लेकिन यूजर्स के मुताबिक एक्टिंग के मामले उनका डब्बा पूरी तरह से गोल नजर आ रहा है.
अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन की फिल्म पानीपत (Panipat) का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका हैं. दरअसल जब से इस फिल्म का पोस्टर सामने आया इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही थी. यही वजह है कि आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म का हर तरफ हल्ला था. हालांकि फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसे अब यूजर्स का मिक्स रिएक्शन मिल रहा हैं. अधिकत्तर लोग फिल्म की तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन फिल्म में पेशवा बने अर्जुन कपूर को देख कई यूजर्स अपसेट नजर आ रहे हैं.
दरअसल वीर मराठा के लुक में अर्जुन कपूर काफी जंच रहे हैं लेकिन यूजर्स के मुताबिक एक्टिंग के मामले उनका डब्बा पूरी तरह से गोल नजर आ रहा है और हर फ्रेम में अर्जुन के चेहरे पर एक ही तरह के भाव है. जिसके चलते अब यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. तो आप भी देखिए कैसे लोग अब अर्जुन पर निशाना साध रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा अर्जुन और कृति इस रोल में फिट नहीं होते.
एक और यूजर ने आशुतोष से यही सवाल किया.
एक ने लिखा कि अर्जुन के अलावा किसी और को लेते तो अच्छा होता.
एक यूजर ने भी यही बता कही.
एक यूजर ने लिखा नकली रणवीर सिंह क्यों बन रहे हो.
तो वहीं एक ने लिखा कि अर्जुन को छोड़ बाकी सब अच्छा है.
पानीपत के तीसरे युद्ध पर बनी ये ऐतिहासिक लड़ाई लोगों को कितनी पसंद आती हैं इसका पता तो 6 दिसंबर को चलेगा. जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.